मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व मोतीचूर क्षेत्र में हरिद्वार से देहरादून जा रही हावडा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं हाथियों के झुंड ने ट्रेन को रोक लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग, रेल प्रशासन समेत जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग कर्मियों ने बामुश्किल से हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेडा। घटना से कई घंटे हरिद्वार देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश रेल मार्ग बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मोतीचूर और रायवाला रेलवे स्टेशन के बीच हाथियों को एक झुंड रेलवे ट्रेक को पार कर रहा था। इसी दौरान तेल रफ्तार से हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही हावडा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के एक बच्चे की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घटना से गुस्साएं हाथियों के झुंड ने ट्रेन को रोक लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग, रेल प्रशासन समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से हरिद्वार, देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश रेल मार्ग बाधित हो गया। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने हाथियों के झुंड को रेलवे ट्रेक से जंगल की ओर खदेड कर घंटो बाधित रहे रेल मार्ग को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।
