भारत सरकार से पुर्ननिर्माण व मरम्मत के लिए 156.48 लाख की मिली स्वीकृत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों से मानसून के दौरान भू-स्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हुए मंशा देवी पैदल मार्ग का पुनः निर्माण कार्य कार्यदायीं संस्था सिचांई विभाग उत्तराखण्ड ने शुरू कर दिया है। मां मंशा देवी दर्शनार्थ पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। अब तक मंशा देवी पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
बता दें कि मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मंशा देवी पैदल मार्ग को दुरूस्थ करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमति के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 85 वीं बोर्ड बैठक में राजाजी नेशनल पार्क रिजर्व वन क्षेत्र में कार्यों के लिए अनुमति प्रदान की गई है।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्था सिंचाई विभाग को मंशा देवी पैदल सड़क मार्ग को दुरूस्थ करने के लिए पुर्ननिर्माण एवं मरम्मत कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ताकि मंशा देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड ओमजी गुप्ता के मुताबिक मंशा देवी पैदल क्षतिग्रस्त मार्ग के पुर्ननिर्माण व मरम्मत कार्याे के लिए भारत सरकार से 156.48 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मंसा देवी क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग को एवं पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव को रोकने के उद्वेश्य से हिल ट्रीटमेंट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
