
♦बरसात के दौरान रैन कोर्ट पहन कर की थी आरोपी मित्र ने कार चोरी
♦कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, फूटेज से आरोपी की हुई शिनाख्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई कार का खुलासा करते हुए आरोपी को कार समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पीडित कार स्वामी का मित्र निकला, जोकि कार की नम्बर प्लेट बदल कर उसी कार में धुम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना कनखल पुलिस के मुताबिक हिमांशु गुप्ता निवासी निंरजनी वाटिका कनखल ने 30 अगस्त 25 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी इगनिश कार को अज्ञात द्वारा बरसात के दौरान चुरा ले गया है। कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। चोर ने कार चोरी करने के दौरान रैन कोर्ट पहना हुआ था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास किया गया।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने कार चोर को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र का भी सहारा लिया गया। पुलिस कार चोर की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने चोरी हुई कार को जियापोता क्षेत्र से बरामद करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जोकि पीडित कार स्वामी का मित्र अंकुर सैनी उर्फ महेश पुत्र विजय सिंह निवासी मॉडर्न कालौनी ज्वालापुर हरिद्वार निकला। जिसने कार की नम्बरऔर कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी मित्र के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।