
♦मुख्यारोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी
♦राजस्व विभाग, बिजली विभाग व नगर पंचायत की संयुक्त टीमें भी का रही कार्यवाही
♦घर में अवैध विद्युत आपूर्ति मिलने पर विद्युत विभाग ने कंनेक्शन काटा, पिता पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में आयोजित यूकेएसएसएससी परीक्षा से सम्बन्धित पेपर लीक मामले में लक्सर के खालिद का नाम मुख्यारोपी के रूप में सामने आने पर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीमों की भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पेपर लीक के मुख्यारोपी के घर पर अवैध विद्युत आपूर्ति पाये जाने पर कंनेक्शन काटते हुए उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुसार उत्तराखण्ड में आयोजित यूकेएसएसएससी परीक्षा से सम्बन्धित पेपर लीक मामले में जनपद हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र ग्राम बहादरपुर जट आदर्श बाल सदन हरिद्वार से मुख्यारोपी के तौर पर खालिद निवासी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीमे छापेमारी में जुटी है। मुख्यारोपी के धर पर अवैध रूप से बिजली आपूर्ति पाये जाने पर विद्युत विभाग की ओर से बिजली काटी गई है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बध मे मुख्यारोपी के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अन्य विभागों द्वारा पेपर लीक मामले के मुख्यारोपी व उसके परिजनों के सम्बन्ध में अभिलेखीय जांच की जा रही है। पुलिस मुख्यारोपी खलिद की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने में जुटी है। जनपद हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र ग्राम बहादरपुर जट आदर्श बाल सदन हरिद्वार से प्रकाश में आये मुख्य आरोपी खालिद निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की गिरफ्तारी हेतु हरिद्वार पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त छापेमारी की गई।
एसएसपी ने बताया कि मुख्यारोपी के धर पर अवैध रूप से बिजली आपूर्ति पाये जाने पर विद्युत विभाग की ओर से बिजली काटी गई है। पेपर लीक मामले में मुख्यारोपी खलिद के खिलाफ कोतवाली रायपुर देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है।