
♦करीब एक दर्जन नकाबपोश क्यू-कलस्टर-262 मे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर पहुंचे
♦बदमाश हथियारों से लैस बताए जा रहे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
♦दिनदहाडे हुई घटना से लोगो में खौफ का माहौल, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अपराधियों के हौसले हरिद्वार में इस कदर हावी हो चुके हैं कि उनमें पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में हाल ही में हुई दिनदहाडे फायरिंग की घटना हो या फिर शिवालिकनगर में नकाबपोश बाइक सवार करीब एक दर्जन बदमाशों द्वारा व्यापारियों की दुकान पर पहुंचकर मारपीट की घटना खुद बया कर रही है।
दोनों ही घटनाए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फूटेज से नकाबपोश बदमाशो की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर शिवालिक नगर स्थित क्यू-कलस्टर-262 स्थित सुमित पांडे इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर चार बाइकों पर करीब एक दर्जन नकाबपोश पहुंचे। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश लाठी-डण्डों और धारदार हथियार से लैस थे। आरोप हैं कि नकाबपोश बाइक सवारों ने दुकान पर पहुंचकर व्यापारी के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान में भी तोडफोड की। घटना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया।
बताया जा रहा हैं कि घर के बाहर दुकान होने के कारण शोर शराबा सुनकर परिजन बाहर निकले तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। दिनदहाडे हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में खौफ का माहौल है। घटना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे मे ंकैद हुई है। जिसके बाद देखते ही देखते घटना की वीडियों सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गयी।
बता दें कि बीते दिनों भी शिवालिक नगर में लूट और झपटमारी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त की पोल खोल कर रख दी है। पीडित व्यापारी ने गैस प्लाट चौकी मे तहरीर देकर घटना की शिकायत की है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।