
आरोपी से महिला के कुंडल बरामद, पीडिता ने की कुंडल की पहचान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने महिला के कानों से कुंडल तोड़ने वाले बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिाया। जिसके पास से पुलिस ने महिला के कुडल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक 19 सितम्बर को दिनदहाडे महिला स्कूल से बच्चे को लेकर पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार ने महिला के कानों से सोने के कुंडल तोड कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने धटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान नहर पटरी के पास संदिग्ध परिस्थितियो में एक बाइक सवार को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुिलस ने उसके पास से महिला के कानों से तोडे गये कुंडल बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नसरत पुत्र खलील निवासी इक्कड कला थाना पथरी हरिद्वार बताते हुए वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।