
♦आरोपियों में एक नाबालिक शामिल, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चाकू, बाइक बरामद
♦पुलिस पिल्ला गैंग के सरगना एलएलबी के छात्र को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में दिनदहाडे फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले फरार पिल्ला गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। जिनमें एक नाबालिक शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। बता दे कि पिल्ला गैंग के सरगना को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थाना कनखल पुलिस के मुताबिक पांच दिन पूर्व जगजीतपुर क्षेत्र में दिनदहाडे बाइक सवारों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए लोगों में खौफ पैदा करने वाले फरार पिल्ला गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक बाइक बरामद की है। दबोचे गये आरोपियों में एक नाबालिक शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अभिनव पुत्र जितेन्द्र निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम कनखल हरिद्वार और अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार निवासी जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
बताते चले कि 15 सितम्बर को दिनदहाडे नकाबपोश तीन बाइक सवारों ने कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैला लोगों में खौफ पैदा कर दिया था। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई थी। जोकि देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी। घटना के सम्बंध में एक जूस व्यापारी मनोज कुमार की तहरीर पर नकाबपोश बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। दहशत फैलाने वाले युवकों की पहचान पिल्ला गैंग के सदस्यों के तौर पर हुई थी। पुलिस ने पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की थी।