
*आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व बाइक बरामद
*सरगना एलएलबी का छात्र, गैंग के सदस्यों को जमानत कराने में अजमाता था पैतरे
*पुलिस ने पिल्ला गैंग के दो अन्य सदस्यों को दबोचा, सदस्यों से की जा रही पूछताछ
*पिल्ला गैंग पर देहरादून के पलटन बाजार कोतवाली में दर्ज हैं हत्या के प्रयास का मामला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जगजीतपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और फायरिंग करने की घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना एलएलबी का छात्र है। जोकि अपने सदस्यों के साथ वारदात करता और उनसे करवाता था। जिसके बाद न्यायालय में जमानत कराने के लिए पैंतरे अजमाता था। पुलिस ने पिल्ला गैंग के दो और सदस्यों को दबोचा है। जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गैंग के सरगना के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि 15 सितम्बर की दोपहर को तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने जगजीतपुर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। जिसके सम्बंध में जूस बेचने वाले व्यापारी मनोज कुमार की ओर से थाने में तहरीर देकर शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी दुकान के बाहर उसको जान से मारने की नीयत से दो फायर किये गये। इस घटना में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन बाइक सवार उसे गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि जूस व्यापारी ने नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कनखल थाना क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले नकाबपोश बाइक सवारों की पहचान पिल्ला गैंग के तौर पर की गई। पिल्ला गैंग के सदस्यों को दबोचने के पुलिस की कई टीमे गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दहशत फैलाने वालों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी शुरूकर दी। इसी दौरान पुलिस ने बीती देर शाम सूचना पर पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से होते हुए बैरागी कैंप जाने वाले मार्ग से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस और फायरिंग करने की घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पिल्ला गैंग का सरगना भानू भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भोगपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार एलएलबी का छात्र है। जिसने कुछ दिनों पहले गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर देहरादून में भी आसिफ उर्फ बाबा पर सहारनपुर चौक देहरादून पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि भानु भारद्वाज गैंग के सदस्यों को संरक्षण देकर जगह-जगह अपराधिक घटनाएं करता और करवाता है और अपने व गैंग के सदस्यों की न्यायालय में पैरवी कर जमानत करने का काम भी देखता है। पुलिस ने पिल्ला गैंग के दो अन्य सदस्यों को भी दबोचा है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।