
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बीती शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से 26.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 60 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सलेमपुर तिराहे से एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 26.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 60 हजार रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम इन्तजार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बुड्डाहैड़ी कुपो वाली मस्जिद के पास थाना पथरी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।