
*व्यापारी से परिचित प्रोपर्टी डीलर ने आर्थिक तंगी से उभरने के लिए मांगी थी फिरौती
*आरोपी ने दूसरे की आईडी से लिए गये सीम का फिरौती मांगने में किया था इस्तेमाल
*डिमांड पूरी ना करने पर व्यापारी व परिवार को दी थी जान से मारने की धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम पर मंगलौर के व्यापारी से 5 लाख की फिरौती मांगने के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने पीडित के परिचित प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से फिरौती मांगे जाने में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने आर्थिक तंगी से उभरने के लिए अपने पुराने परिचित व्यापारी को शिकार बनाया था। फिरौती मांगने के लिए अन्य व्यक्ति के आईडी से लिये गये सीम का इस्तेमाल किया था। साथ ही फिरौती की डिमांड पूरी ना करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 26 अगस्त 25 को जनरल स्टोर संचालक सिद्द गोपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेते हुए 5 लाख रुपये की फिरोती की मांग की गई है। साथ ही धमकी दी है कि मांग पूरी ना करने पर उसको व परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की गम्भीता को देखते हुए पीडित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच के दौरान पीडित व्यापारी के पूर्व परिचित देहरादून के एक प्रोपर्टी डीलर मनीष भटिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरूआती पूछताछ के दौरान प्रोपर्टी डीलर ने फिरौती मांगने की घटना से अपना कोई सम्बंध होने से इंकार किया। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उसने पूरे प्रकरण से पर्दा उठाते हुए खुलासा कर दिया। मनीष भटिया ने खुलासा किया कि धंधे में आर्थिक तंगी से उभरने के लिए उसने अपने पूर्व परिचित व्यापारी सिद्ध गोपाल मित्तल को अपना शिकार बनाने की योजना बना डाली। और कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 5 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने आरोपी मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला कोतवाली नगर जनपद देहरादून मूलपता मौ0 सर्वज्ञान, करहरा मौहल्ला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।