
*क्रिकेट मैच के जरिये लोगों को जागरूक करने का स्वास्थ्य विभाग का सहरानीय कदम
*14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक खेला जाएगा मैच, प्रदेशभर से 10 टीमें लेगी हिस्सा
*क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन करेगें सीएमओ, मैच मे केवल स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें होगी शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए खेल को आऊट डोर में बढावा देने तथा स्वास्थ्य के प्रति फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरिद्वार मे क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केवल प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मी ही प्रतिभाग करेगें।
हरिद्वार में होने जा रहे, क्रिकेट मैच का शुभारम्भ 14 सितंबर को किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें हिस्सा लेगी। क्रिकेट मैच का उद्घाटन सीएमओ द्वारा किया जाएगा और मैच का समापन 28 सितंबर को होगा। इस बात की जानकारी उप जिला मेला चिकित्सालय सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट मैच को लेकर आज उप जिला मेला चिकित्सालय मे आयोजित बैठक में क्रिकेट मैच की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया है। क्रिकेट मैच 14 सितम्बर से 26 सितम्बर तक ऋषि क्रिकेट अकादमी एवं एसएस क्रिकेट ग्राउंड बहादराबाद में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच और सेमीफाइनल मैच 27 सितम्बर एवं 28 सितंबर 2025 को बाला कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजेश गुप्ता डॉ. शशिकांत, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ हेमंत, संजीव जोशी, अखिलेश जोशी, अवनीश कुमार, आशुतोष आदि मौजूद रहे।