
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार में प्रस्तावित महायोजना-2041 को लेकर व्यापारियों में रोष गहराता जा रहा है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई इस योजना में शहर के हृदय स्थल मुख्य बस अड्डे को निर्जन क्षेत्र में स्थानांतरित करने और पुराने बाजारों को हटाने के प्रस्ताव का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपर रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने की, जबकि संचालन संरक्षक तेजप्रकाश साहू ने किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार से योजनाओं पर पुनर्विचार की मांग की।
इस दौरान संजय त्रिवाल ने कहा कि हरिद्वार केवल एक पर्यटन स्थल नहीं बल्कि एक प्राचीन तीर्थनगरी है, जिसकी अपनी विशेष सांस्कृतिक और भौगोलिक पहचान है। उन्होंने कहा, “यह वही हरिद्वार है जहां 12 दिवसीय कांवड़ मेला होता है और करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। प्रशासन खुद सरकारी ज़मीनों पर अस्थायी अतिक्रमण कराकर मेले की व्यवस्था करता है और अब उसी बाजार को उजाड़ने की योजना बनाई जा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को हरिद्वार की जमीनी हकीकत की समझ नहीं है, वे तथाकथित विकास के नाम पर पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ने में जुटे हैं।
इस दौरान संरक्षक तेजप्रकाश साहू ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “अंग्रेजों के जमाने से बस अड्डे और रेलवे स्टेशन आमने-सामने बनाए जाते रहे हैं ताकि यात्रियों को सुविधा हो। लेकिन अब कुछ राजनीतिक ताकतें बस अड्डे की कीमती जमीन पर नज़रें गड़ाए हुए हैं। अगर इन्हीं की चली, तो जल्द ही रेलवे स्टेशन भी पथरी पहुंचा दिया जाएगा। वर्तमान बस अड्डे के आसपास पर्याप्त सरकारी जमीन मौजूद है, और यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो जल निगम और सिंचाई विभाग जैसे कार्यालय शहर के बाहर शिफ्ट किए जा सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि फ्लाईओवर बनाकर बस अड्डा और रेलवे स्टेशन को बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकता है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि यह योजना वापस नहीं ली गई तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन, धरना प्रदर्शन, और अनिश्चितकालीन बाजार बंदी जैसे कदम भी उठाए जाएंगे। साथ ही, 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब वोट के रूप में दिया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों में सूरज केसवानी, गगन गूगनानी, अजय रावल, सुनील कुमार, पवन सुखीजा, दिनेश साहू, विजय शर्मा, मनीष सिंगल, मुन्ना विश्वास, मोहनदास गोस्वामी, राजेश अग्रवाल, गोपाल गोस्वामी, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेश शाह, राजू पंडित, राजू राजपाल, संजय मल्होत्रा, विशाल महेश्वरी, अमन कुमार, अंकुर सिंघल, अचिन त्यागी, नीतिश कुमार समेत कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।