
घटना कनखल के राजघाट की बताई जा रही, गोताखोर टीम तलाश में जुटी
गंगा में डूबे युवक की वीडियों सोशल मीडियां में वायरल हो रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में देर शाम गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक का संतुलन बिगड़ने पर गंगा में गिर पड़ा और देखते ही देखते गंगा में समा गया। घटना से गणेश मूर्ति विसर्जन में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर युवक की तलाश की गयी, लेकिन अंधेरा होने पर युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सुबह होते ही युवक की तलाश की जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लग सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचपुरी हरिद्वार में गणेश विसर्जन को दौर जारी है। इसी क्रम में कुछ लोग गणेश विसर्जन के लिए कनखल थाना क्षेत्र स्थित राज घाट पर देर शाम गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि गंगा में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक का गणेश मूर्ति को गंगा में विसर्जन में मदद करने के दौरान संतुलन बिगड गया और गंगा में गिर गया। गंगा का तेज बहाव व बढा होने के कारण देखते ही देखते युवक गंगा में समा गया।
घटना से गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे लोगों में हड़कम्प मच गया। गणेश विसर्जन की कुछ युवक मोबाइल से वीडियों बना रहे थे। युवक के गंगा में गिरकर समा जाने का पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गयी। गंगा में डूबे युवक की पहचान निखिल गुप्ता निवासी संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास कनखल हरिद्वार के तौर पर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंगा में डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर तलाश की गयी। लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक को कुछ पता नहीं चल सका।
घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सुबह होते ही गंगा में डूबे युवक की तलाश में गोताखोर टीम जुटी है। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस और गोताखोर टीम के जवान युवक की तलाश जारी रखे हुए है। घाट पर युवक के परिजन और शुभचिंतक भी डटे हुए है।