
आरोपियों के पास से 30 नशीले इंजेक्शन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नारकोटिक टीम ने बीती रात कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से बाइक सवार दो नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से टीम ने 30 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। जिनके खिलाफ नारकोटिक टीम ने कोतवाली ज्वालापुर मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन तस्करों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि नारकोटिक टीम ने बीती रात कोतवाली क्षेत्र रेगुलेटर पुल के पास स्थित गर्दा माता मंदिर तिराहा के पास से बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर टीम ने उनके पास से 15-15 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शाहिद पुत्र तहसील और जाहिद पुत्र जहांगीर निवासीगण ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है। नारकोटिक टीम ने तस्करों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तस्करों से बरामद की गई बाइक को सीज कर दिया।