
*पुलिस ने सभासद व प्रदर्शनकारियों को रोका, पुलिस की प्रदर्शनकारियों से तीखी नोक-झौंक
*एएसपी सदर ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर कराया शांत, महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिया
*महामहिम राज्यपाल से पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल और सम्पत्ति की एसआईटी से जांच की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निर्दलीय सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन ने रविवार को पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा की सम्पत्ति और कार्यकाल की जांच की मांग को लेकर शिवालिक नगर शनि देव मन्दिर के सामने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने सभासद के प्रदर्शन को इजाजत नहीं दी। लेकिन उसके बावजूद सभासद अपने समर्थकों के साथ शिवालिक नगर चौक से प्रदर्शन स्थल पर जाने के लिए निकले, तभी पुलिस बल ने उनको रास्ते में रोक दिया। जिसपर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। एएसपी सदर ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर शांत कराते हुए प्रदर्शनकारियों से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन लिया।
बताते चले कि शिवालिकनगर पालिका परिषद के निर्दलीय सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के कार्यकाल पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते आ रहे है। इन्हीं आरोपों को लेकर निर्दलीय सभासद रोबिन द्वारा रविवार को शनि देव मन्दिर के सामने विरोध प्रदर्शन करने की घोषण की थी। लेकिन प्रशासन की ओर से प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गयी थी। लेकिन उसके बावजूद सभासद रोबिन अपने समर्थकों के साथ शिवालिक नगर चौक पर एकत्रित हुए और वहां से घोषित प्रदर्शन स्थल की ओर जुलूस की शक्ल में चल पड़े। लेकिन पहले से ही मुस्तैद रानीपुर पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल से पहले ही रास्ते में ही रोक लिया। जिसपर प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।
एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए सभासद समेत अन्य प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनको शांत कराया। सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन द्वारा महमाहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन एएसपी सदर को सौपा गया। महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में निर्दलीय सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन ने आरोप लगाया हैं कि शिवालिक नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल में फर्जी टेंडर, बिना कार्य के भुगतान करने, मनमानी मरम्मत और ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करते हुए नगर निधियों का भारी दुरूपयोग किया गया है। वहीं उन्होंने स्ट्रीट लाइटों की खरीद मंहगे दामों पर की गई। जबकि जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कई इलाके आज भी अंधकार मेंम डूबे हुए है। सफाई व्यवस्था भी कागजों तक की सीमित है। सड़कों पर सफाई वाहन और सफाई कर्मचारी नदारत हैं लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों खर्च दर्शाया गया है।
सभासद रोबिन ने ज्ञापन में कहा हैं कि सीवरेज कार्य क्षेत्र में अधूरे पड़े है। नगर क्षेत्र की बात करें तो पाइप लाइनें टूटी पड़ी हैं या फिर बिछाई ही नहीं गयी है। लेकिन इन कार्यो के मरम्मत व निर्माण कार्यो के पूरे भुगतान फाईलों में कर दिये गये है। महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से सभासद रोबिन ने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के पूरे कार्यकाल और उनकी सम्पत्ति की एसआईटी से जांच कराने, दो वर्षो के भीतर हुए सभी कार्यो की फील्ड ऑडिट कराते हुए दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और पालिका कार्यो की सार्वजनिक रिपोटिंग व्यवस्था की मांग की है।
सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता है, उसे रोका जा रहा है। यह सिर्फ एक ज्ञापन नहीं, बल्कि जनविश्वास की पुकार है, और उम्मीद जताई कि महामहिम राज्यपाल जनहित में शीघ्र कठोर कदम उठाएंगे।