
*मकान से भारी मात्रा में तैयार दवा की पेटियां और कच्चा माल बरामद
*पुलिस नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित मोहल्ला अहबावनगर में औषधि निरीक्षक, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी और पुलिस की सयुंक्त टीम ने सूचना पर एक मकान में छापा मारकर नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में तैयार नकली दवाओं की पेटियां व दवा बनाने के लिए रखा गया कच्चा माल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और पुलिस की सयुंक्त टीम ने सूचना पर एक मकान में छापा मारकर नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फिरोज अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार बताया है।
एसएचओ ने बताया कि टीम ने मौके से 16 पेंटी हलवा फौलादी, 06 पेटी मेडिसिन रैपर, 02 कट्टे मेडिरियल, 20 कट्टे एमप्टी प्लास्टिक बॉक्स/कैप, 01 पेटी मेडिसिन लेवल, 02 गैस सिलेंडर, हांडी एक पिसाई मशीन और भारी मात्रा में पैकिंग मैटेरियल दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि मकान में शरीफी हर्बल बढेरी राजपूतान रुड़की द्वारा उक्त कम्पनी के नाम से अहवावनगर ज्वालापुर हरिद्वार में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के आयुर्वेदिक नकली दवाईयां बनाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर छापेमार कार्यवाही की गयी। पुलिस इस नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल है, इस बात की जांच कर रही है। पुलिस का दावा हैं कि जो लोग भी इस प्रकरण में शामिल होगे उनके खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।