
*एसपी सिटी, सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली
*धमाके की वजह का नहीं चला पता, पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी
*बीडीएस, फोरेसिंक टीम मौके से पहुंचकर विस्फोट के नामूने जुटाने में जुटी
*पुलिस जांच में मकान में गैस सिंलेंडर गीजर समान्य मिले
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित गाजीवाला में तड़के एक मकान में जबरदस्त धमाका हो गया। घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गये। जिनको आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाके से मकान का एक हिस्सा पूरी तरह धराशाही हो गया।

सूचना पर एसपी सिटी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी सिटी ने घटना की जानकारी लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। बीडीएस, डॉग स्कॉउड टी और फोरेसिक टीम भी मौके पर पहुंच गयी और विस्फोट के नमूनों को एकत्रित करने में जुट गयी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित गाजीवाला के एक मकान में तड़के जबरदस्त धमाका हो गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। धमाके में परिवार के पांच लोग घायल हो गये। घायलों को आसपास के लोगो ने उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जबरदस्त थ कि मकान का एक हिस्सा धाराशाही हो गया। सूचना पर एसपी सिंटी पंकज गैरोला, सीओ शिशुपाल सिंह नेगी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया।

बीडीएस, डॉक स्काउंड और फोरेसिंक टीम को मौके पर बुला लिया गया। बीडीएस टीम और फोरेसिंक टीम ने विस्फोट के नमूने एकत्रित करने मेें जुट गयी है। लेकिन घमाके की वजह का पता नही चल सका है। बताया जा रहा हैं कि किचन में रखे गैस सिलेंडर और बाथरूम में लगा गिजर समान्य पाया गया है। सवाल खड़ा हो रहा हैं कि आखिर मकान मे धमाका कैसे हुआ? पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा हैं कि मकान मालिक बिशन सिंह नेगी और उनका बेटा दिनेश सिंह पण्डिताई का काम करते है। जब धमाका हुआ तो दिनेश सिंह का परिवार घर में सोया हुआ था, जबकि दिनेश सिंह ऊपरी मंजिल पर अपने पिता के साथ मौजूद था। धमाक में दिनेश की पत्नी पिंकी (40), तीन बेटियां खुशी (18), सृष्टि (16), आकाक्षा (12) और बेटा सौर्या (9) घायल हो गया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि तड़के बिशन सिंह नेगी के मकान मे आज तडके अचानक जबरदस्त धमाका हो गया। घमाके में उनके बेटे दिनेश सिंह की पत्नी, तीन बेटिया और एक बेटा घायल हो गया। जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। बीडीएस, डॉग स्कांउड और फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जोकि बिस्फोट के नमूने एकत्रित कर रही है। पुलिस टीम धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।