एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चलाया अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जनपद अन्तर्गत राजकीय ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये है। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कड़ी दृष्टी रखी जा रही है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से ग्राम नगला खुर्द में चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण संज्ञान में आने पर राजस्व टीम द्वारा उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह की उपस्थिति में आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी, इस दौरान करीब ढाई बीघा ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इसी क्रम में ग्राम पदार्था उर्फ धनपुरा के मजरा घिस्सूपुरा परगना ज्वालापुर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संज्ञान में आने पर कि उक्त ग्राम में सार्वजनिक रास्ते पर अस्थाई निर्माण कर रास्ते को अवरूद्ध किया गया है। इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद राजस्व टीम द्वारा इस आशय की पुष्टि होने पर 18 दिसम्बर को उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह व थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार सहित पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त अवरोध को हटाने की कार्यवाही की गयी। इसी तरह ग्राम बिशनपुर झरड़ा मुस्तहकम परगना ज्वालापुर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संज्ञान में आने पर तथा राजस्व टीम द्वारा लगभग ढाई बीघा राजकीय भूमि पर स्क्रीनिंग प्लांट मशीन व दीवार बनाकर पप्पू सिंह व ईश्वर चन्द पुत्रगण कृत सिंह निवासी कुन्डी द्वारा अवैध अतिक्रमण की पुष्टि होने पर राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम आज अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
इस प्रकार जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह के निर्देशन में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, चौकी इंजार्ज फेरूपुर सुधांशु कौशिक की उपस्थिति में राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में तहसील हरिद्वार अन्तर्गत अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लगभग पांच बीघा राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।