*व्यापारी की सूझबूझ से चिकित्सक अघोरी लूट से बचा, जताया आभार
*रेलवे रोड़ पर अघोरी ने कार में बैठे चिकित्सक को किया था सम्मोहन
*व्यापारी के अघोरी की हरकत का विरोध करने पर मौके से भागा
*मनो चिकित्सक ने भी माना कि सम्मोहन भी होता हैं, बदहवास दिखे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक व्यापारी की सूझबूझ से देहरादून के एक बड़े नामी हॉस्पिटल के मनो चिकित्सक अघोरी के सम्मोहन के दौरान लूट से बच गये। व्यापारी के मौके पर पहुंचने पर अघोरी चिकित्सक से सौ का नोट लेकर भाग खड़ा हुआ। व्यापारी द्वारा चिकित्सक से बात करने पर सम्मोहन टूटने पर चिकित्सक बदहवास देखा गया। जिसको कुछ देर बाद समान्य होने पर घटना का अहसास होने पर लूट की घटना से बचने के लिए व्यापारी का आभार जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12 बजे रेलवे रोड़ स्थित होटल आरती के बाहर खड़ी कार मे बैठे एक व्यक्ति के पास सड़क से गुजर रहा एक अघोरी पहुंचा और पांच सौ रूपये की मांग करते हुए उसको सम्मोहित कर दिया। अघोरी की हरकत को सड़क के दूसरी ओर कपड़ा व्यापारी किशोर अपनी पैनी नजर रखे हुए था और अघोरी की मोबाइल से वीडियों भी बना रहा था। लेकिन जैसे ही व्यापारी को अघोरी की हरकत अजीब से लगी तो तुंरत व्यापारी मौके पर पहुंच गया। व्यापारी किशोर ने देखा कि अघोरी कार में बैठै व्यक्ति को सम्मोहित कर उसके पर्स को टटोल रहा था और कार में बैठा व्यक्ति मूकदर्शक बना हुआ था।
तभी व्यापारी ने अघोरी की हरकत का विरोध किया, तो अघोरी सकपका गया और पर्स से केवल सौ का नोट लेकर भाग खड़ा हुआ। जब व्यापारी ने कार में बैठे व्यक्ति से बात करने का प्रयास किया तो व्यक्ति बदहवास स्थिति में दिखा। जब व्यापारी ने कार सवार व्यक्ति से मामले की जानकारी ली, तो कुछ देर बाद समान्य स्थिति में आने के बाद उसको घटना का अहसास हुआ।
कार सवार ने व्यापारी को बताया कि वह देहरादून में बडे हॉस्पिटल में मनोचिकित्सक हॅू और अपने परिचितों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था। वह कुछ समान खरीदने के लिए रेलवे रोड़ पर पहुंचा था कि तभी एक अघोरी ने उनसे पांच सौ रूपये की डिमांड की। उन्होंने अघोरी को पांच सौ का नोट पर्स से निकाल कर दिया। इसी दौरान वह अपना होशोहवास खो बैठे, उनको अहसास तो हो रहा था कि अघोरी ने उनका पर्स लेकर टटोलने लगा लेकिन वह बेबस होकर देखते रहे, लेकिन चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। चिकित्सक ने अघोरी की लूट से बचाने के लिए व्यापारी किशोर का आभार जताया।