*युवक की ज्वलंशील पदार्थ डालकर की गयी हत्या, पुलिस जांच में जुटी
*एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी सिटी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे
*फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से हत्या के सम्बंध में साक्ष्य जुटाये
*बताया जा रहा पुलिस को घटना स्थल से मिली अर्द्धजली डायरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत हाईवे के समीप जंगल में एक युवक का अर्द्धजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। युवक की ज्वलंशील पदार्थ डालकर की हत्या की गई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना के सम्बंध में आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी सिटी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस को घटना स्थल से एक अर्द्धजली डायरी भी मिली है। जिसमें कुछ मोबाइल नम्बर लिखे हुए थे। जिनके आधार पर पुलिस को मृतक की पहचान सम्भल यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। एसएसपी ने हत्या का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र हाईवे के समीप जंगल से पुलिस ने सूचना पर आज सुबह एक युवक का अर्द्धजला शव बरामद किया है। युवक की जलाकर हत्या की गयी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से घटना के सम्बंध में साक्ष्य जुटाए है। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र हरिशंकर उम्र 35 वर्ष निवासी सम्भल यूपी के तौर पर हुई है। युवक की जला कर हत्या की गयी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी देते हुए जुटाने का प्रयास कर रही है। परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर मृतक के सम्बंध में अधिक जानकारी का पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही है। जिनके पहुंचने पर ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अधीनस्थों को हत्या का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है। पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस शीघ्र ही हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में गोपाल शराब के ठेके पर शराब पीता देखा जा रहा है। पूछताछ के दौरान पता चला हैं कि मृतक हरकी पौड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर पानी की बोतल बेेचने का काम करता था। फिलहाल पुलिस को मृतक के सम्बंध में इतनी ही जानकारी मिली है। पुलिस मृतक के सम्बंध में ओर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।