मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर में घुसकर महिला से जबरन दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत एक कॉलोनी निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि तड़के करीब साढे तीन बजे करीब विवेक निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार उसके घर में घुस आया। आरोप हैं कि युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर धमकी देकर चुप कराते हुए घटना के सम्बंध में किसी को जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गया।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि महिला ने एक युवक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है।