मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शिवालिकनगर के सामुदायिक केन्द्र, फेजं-3 में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा कवित्री एवं पत्रकार लीना बनौधा ने खुद के रचित आज़ादी का गीत की प्रस्तुति देकर लोगों के दिलों में देशभक्ति का जोश भर दिया। आजादी के गीत की पक्तियां इस प्रकार हैंः
कितने ही बलिदानों का उपहार है, आज हमारा सर्वाेत्तम त्योहार है।
याद करें हम नमन करें उन वीरों को, काट गए भारत-माँ की ज़ंजीरों को।
आज़ादी ना हो तो सब बेकार है, आज हमारा सर्वाेत्तम त्योहार है।
रानी झाँसी, लाल-बाल, आज़ाद हैं, राजगुरु-सुखदेव-भगतसिंह याद हैं।
देश की ख़ातिर छोड़ दिया घरबार है, आज हमारा सर्वाेत्तम त्योहार है।
नेताजी की युक्ति-शक्ति से चकराकर, भागे थे अंग्रेज़ यहाँ से घबराकर।
दिखा दिया हिम्मत से बेड़ा पार है, आज हमारा सर्वाेत्तम त्योहार है।
जाने कितने देशभक्त दीवाने हैं, उनके भी तो नाम अभी गिनवाने हैं।
जिनकी कु़र्बानी से आज बहार है, आज हमारा सर्वाेत्तम त्योहार है।
मार्ग शहीदों का ही अब अपनाना है, देशके हर दुश्मन को सबक़ सिखाना है।
बचे न इंशा जो कोई ग़द्दार है, आज हमारा सर्वाेत्तम त्योहार है।