आरोपियों से चोरी किये गये लाखों के जेवराज बरामद, भेजा जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फौजी के घर में हुई लाखों के जेवरात चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये लाखों के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने चारों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लाखों की चोरी के खुलासे की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया से साझा की है।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में तैनात ग्राम टिहरी डोब नगर पथरी निवासी अजय थलवाल पुत्र स्व. वीर सिंह थलवाल ने 17 जुलाई 24 को पथरी थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके घर से अज्ञात द्वारा लाखों के जेवरात चोरी कर लिए गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। उनके द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए चोरी की घटना का जल्द खुलसा करने के निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की मदद लेते हुए चोरों की टोह लेते हुए तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने फौजी के घर पर जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस टीम ने चोरों की निशानदेही से फौजी के घर से चोरी किये गये सोने-चांदी के लाखों के जेवरात बरामद कर लिए।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा पुत्र सुमेंद्र नाथ, ललित नाथ उर्फ टिपरी पुत्र अशोक नाथ, अभिषेक नाथ पुत्र सेवक नाथ और अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ निवासीगण सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।