■रमेश की हत्या कबाड़ी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ को लेकर हुई थी
■पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत बहुल्य क्षेत्र में चाय की ठेली लगाने वाले की हत्या पत्नी से छेड़छाड़ के चलते कबाड़ी ने चाकू से गोद कर की थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 22 जून 24 की तड़के भूमा निकेतन शौचालय के पास चाय की ठेली लगाने वाले की चाकू से गोद कर हत्या की गयी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गयी थी। मृतक की पहचान रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी यूपी के तौर पर हुई थी। शुरूआती जांच में चाय की ठेली लगाने वाले की हत्या कबाड़ चुनने वाले द्वारा किये जाने की बात प्रकाश में आयी थी। पुलिस ने हत्या की जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया था।
उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अधीनस्थों को तत्काल घटना का अनावरण करते हुए हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगालते हुए हत्यारोपी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। घटना के सम्बंध में गंगा कॉलोनी हरिपुर कलां हरिद्वार निवासी मनीष कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट करते हुए उनकी भी मदद ली गयी। पुलिस टीम हत्यारोपी के सम्बंध में मिले अहम सुराग का पीछा करते हुए अपनी रणनीति के आधार पर आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से मिली जानकारी के बाद हत्यारोपी को मोतीचूर फाटक के पास से दबोच लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस टीम ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम हडिया जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती हरिद्वार बताया।
कप्तान ने बताया कि हत्यारोपी ने रमेश गुप्ता की हत्या की वजह से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी के साथ कूडा बीनने का काम करता है। कूड़ा बीनने के दौरान रमेश गुप्ता उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करते हुए उसके काम में दखल अंदाजी करता था। जिसको लेकर वह गुस्से में था और बीती दिन मौका देखकर उसने रमेश गुप्ता पर चाकू से हमलाकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममगाई, हेण्ड कांस्टेबल संजय और कांस्टेबल मनविंदर सिंह शामिल रहे।