पीडिता की अश्लील वीडियों बनाकर किया जा रहा था पैसों के लिए ब्लैकमेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। टिहरी गढ़वाल की युवती को हरिद्वार बुलाकर होटल में गैंगरेप करने तथा अश्लील वीडियों बनाकर पैसों के लिए ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि पीडिता की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद युवती की युवक से मुलाकात देहरादून में हुई थी। जिसके विश्वास कर उसके बुलावे पर उससे मिलने हरिद्वार पहुंची थी, तभी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नैनबाग टिहरी गढवाल निवासी युवती ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती दीपक नाम के एक युवक से हुई। जिसके बाद उसकी मुलाकात देहरादून में होने पर उसकी वीडियों बना ली। इसी दौरान दीपक ने उसको मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया। दीपक पर विश्वास कर वह 24 मई 24 को हरिद्वार पहुंची और दीपक उसको एक होटल में ले गया। आरोप हैं कि दीपक और उसके दोस्त मनीष ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उन्होंने उसकी अश्लील वीडियों बना ली। आरोप हैं कि दोनों युवक अब उसको ब्लैकमेल कर उससे पैसों की डिमांड करते हुए परेशान कर रहे है। वरना उसकी वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहे है।
पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना के सम्बंध में एसएसपी द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने गैंगरेप के दोनों आरोपियों को बस अड्डे के निकासी गेट के पास से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दीपक पुत्र मूलचन्द निवासी हाल सराय थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश और मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी आलम सराय हसीना थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।