■सुरक्षा में नियुक्त बल को आगाह कर सख्त पहरे के दिए निर्देश’
■सीसीटीवी कैमरों की स्थिति जांची, हर स्थिति पर रखी जा रही पैनी नजर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु बीएचईएल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री डोबाल द्वारा स्ट्रांग रूम की मजबूत थ्री लेयर प्रोटेक्शन, निगरानी हेतु लगाये गए सीसीटीवी कैमरों, वॉच टावर एवं सुरक्षा गार्द की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।