ओलिविया इंटरनेशनल के छात्रों ने विज्ञान संबंधी की जानकारियां हासिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार के राजागार्डन स्थित ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण को देहरादून पहुंचा। जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र शामिल रहे, जिन्होंने देहरादून भ्रमण के दौरान विज्ञान संबंधी जानकारियां हासिल की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रिजनल साइंस सेन्टर में साइंस पार्क का भ्रमण किया तथा एफआरआई के संग्रहालय समेत विभिन्न परिसरों का भ्रमण करते हुए जानकारी हासिल की।
रीजनल साइंस सेन्टर (विज्ञान धाम) के भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने तारामंडल, पर्यावरण संरक्षण, थ्री डी फिल्म समेत अनेक विज्ञान संबंधी जानकारियां ली। विद्यार्थियों को ध्रव तारा व सप्तऋषि तारा मंडल के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही थ्री डी फिल्म, थियेटर में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिक, पृथ्वी निर्माण के बारे में उनका ज्ञान वर्धन किया गया।
प्रधानाचार्य कूरियन एन्टोनी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ना है। विद्यालय समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर प्रदान करते हैं। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषय वस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण कार्यक्रम का खूब आनन्द उठाया और बहुत कुछ ज्ञान अर्जित किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कूरियन एन्टोनी, शिक्षक-शिक्षिकाओं में ममता पाण्डेय, अंकिता, रूचि गर्ग, तपस्या तनेजा, सरिता, शिवांगी जोशी, ज्योति शर्मा, वरूण त्रिपाठी, मोहित नेगी, सागर सैनी आदि भी शैक्षिक भ्रमण के दौरान साथ रहे।