25 हजार की नगदी, सोने के टॉप्स और बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में हुई तीन चोरियों को खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 25 हजार की नगदी, सोने के टॉप्स और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि राकेश शर्मा निवासी गंगा विहार कॉलोनी खड़खड़ी हरिद्वार ने तहरीर देकर अज्ञात पर उसके मकान का ताला तोड़ कर चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरी घटना में सीताराम निवासी गंगोत्री विहार भूपतवाला ने भी अलमारी का ताला तोड़कर नगदी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं एक महिला अनिता साहू निवासी नईबस्ती खडखडी हरिद्वार द्वारा भी अज्ञात लोगों पर अपनी बातो में उलझा कर उसके कानों से टॉप्स चोरी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ले तीनों मामलों को गम्भीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर हिल बाईपास मंसा देवी मार्ग के पास से बाइक सवार तीन संदिग्धों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने 25 हजार की नगदी, सोने के टॉप्स बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पूरन उर्फ पूनिया पुत्र मोहन निवासी झुग्गी नव 44, एल आई सी मार्केट के पास, सुल्तानपुरी, दिल्ली, लाला राम पुत्र गंगा राम निवासी बी 5-51 एसबीआई बैंक के सामने वाली गली थाना सुल्तानपुरी दिल्ली और चुन्नी लाल उर्फ चूनिया पुत्र हीरा लाल नि0 156- 157 अचारपूरा अरवलिया थाना गांधीनगर जिला भोपाल मध्य प्रदेश बताते हुए उक्त वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
वहीं बरामद की बाइक ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी करना कबूला है। दबोचे गये एक आरोपी लालराम पर दिल्ली में ही विभिन्न धाराओं में 10 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।