■10 करोड़ रूपया बांटने और शराब के लिए रखने का लगाया आरोप
■देश व उत्तराखण्ड की जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही
■उत्तराखण्ड में पांचों सीटों पर कांग्रेस के जीतने का किया दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा धनबल और शराब के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। उनको सूत्रो से जानकारी मिली हैं कि चुनाव में 10 करोड़ रूपया लोगों को बांटने और शराब पिलाने के लिए लगाया गया है। चुनाव आयोग को इस पर नजर रखने तथा प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जनता से भी बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश व उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है, जनता देश में बदलाव चाहती है। दस साल के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस प्रदेश की पांचों सीट जीतने जा रही है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह का लोग स्वागत कर रहे हैं और अपने क्षेत्रों में बैठकों के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। जनता इस बार कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रही हैं। उनको पूरा भरोसा हैं कि जनता से मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से चुनाव का संचालन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पूरा सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। रामंमंदिर के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मंदिर तो उसी दिन बन गया था। जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मत निर्णय दिया था और सभी पक्षों ने इसे स्वीकार किया था। हरिद्वार के कई कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस समुद्र है। समुद्र का स्वभाव है कि वह तलछट को बाहर फेंकता है। इससे समुद्र की शुद्धता और बढ़ जाती है।
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती संतोष चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव अफाक अली, मनीष कर्णवाल आदि मौजूद रहे।