
315 बोर का तमंचा, .32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू और नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में धूम रहे पांच बदमाशों को कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किये है। जिनके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 80 हजार की नगदी, .32 बोर एक पिस्टल और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने खड़खड़ी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैक एटीएम के पास से तीन संदिग्धों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से एक 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 80 हजार की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहित पुत्र जगपाल निवासी ग्राम रिधाऊ खरखौदा सोनीपत हरियाणा, अमित पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त और विकास पुत्र ओमवीर निवासी चरखी दादरी सदर भिवानी हरियाणा बताया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गश्त के दौरान ही रेन बसेरा के समीप अलकनंदा घाट से दो संदिग्धो को दबोचा हैं। जिनके पास से पुलिस ने एक के पास से .32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम यशवर्धन ठाकुर पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी श्याम विहार कॉलोनी मकान नंबर 26 थाना कंकाल जनपद हरिद्वार और विवेक राणा पुत्र अनुज कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर बताया है।
लेकिन बदमाशों ने हथियार लेकर हरिद्वार क्षेत्र में धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस मान रही हैं कि हाथियारबंद पांचों बदमाशों की मंशा किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने की थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।