■गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में लगी गोली
■घायल को रूड़की के हॉस्पिटल में कराया भर्ती, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद
■गौवंश स्क्वाड टीम को मौके से ढाई कुंतल गौमास, एक जिंदा गाय और औजार मिले
■फरार दो गौ तस्करों की सरगर्मी से तलाश जारी, पुलिस का जल्द गिरफ्तार करने का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम पर चाकू से हमला कर फरार होने वाले एक गौ तस्कर को गंगनहर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने गौ तस्कर के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
जबकि उत्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम ने गौकशी स्थल से ढाई कुंतल गौमांस व एक जिंदा गाय और गौकशी के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने घायल को रूड़की हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दबोचे गये गौ तस्कर के खिलाफ पुलिस और गौवंश स्क्वाड टीम ने अलग-अलग कराया मुकदमा। पुलिस टीम फरार दोनों गौ तस्करों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रविवार की तड़के कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की सूचना पर उत्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सोहलपुर गाड़ा के खेतो में छापा मारा। टीम ने मौके से एक जिंदा गाय, करीब ढाई कुंतल गौमास और गौकशी में इस्तेमाल औजार बरामद करते हुए गौ तस्करों को घेर लिया। लेकिन गौ तस्कर गौवंश स्क्वाड टीम पर चाकू से हमला करते हुए फॉयर कर फरार हो गये। जिसकी सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर त्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम से घटना की जानकारी लेते हुए फरार हुए गौ तस्कर को दबोचने के लिए गन्ने के खेत में छुपे गौ तस्करांे को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि गौ तस्करों ने अपने को घेरा पाकर पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। जिसपर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। लेकिन दो गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने दबोचे गये गौ तस्कर के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान गौतस्कर ने अपना नाम मोहम्मद जुल्फान पुत्र निसार निवासी ग्राम सोहलपुर गाड़ा रुड़की कोतवाली गंगनहर बताते हुए फरार साथियों की पूरी जानकारी पुलिस टीम से साझा की है।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए रूड़की के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उत्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम और पुलिस की ओर से अलग-अलग कोतवाली गंगनहर में गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम फरार दोनों गौ तस्करों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी है, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद दबोचे गये गौतस्कर के खिलाफ पूर्व में दो मुकदमें दर्ज है।
मुठभेड़ के बाद गौ तस्कर को दबोचने वाली पुलिस टीम में गंगनहर प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, उपनिरीक्षक अशोक सिरस्वाल, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, अपर उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल अजय वीर और होमगार्ड अंकित शामिल रहे।