■पुलिस ने देवभूमि रसोई ढाबे संचालक को अवैध रूप से शराब परोसते पकड़ा
■04 डिस्पोजल गिलास, 02 खाली पव्वे और 04 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद
■पुलिस ने ढाबा संचालक को अवैध रूप से शराब परोसने पर किया गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सोमवार की देर शाम को क्षेत्र स्थित होटल व ढाबों अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना पर छापेमारी की गयी। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसने वाले होटल व ढाबा संचालकों में हड़कम्प मच गया। पुलिस टीम ने पीएसी गेट के समीप स्थित देवभूमि रसोई ढाबे संचालक को अवैध रूप से शराब परोसते पकड़ा। पुलिस ने ढाबे से डिस्पोजल गिलास, खाली शराब के पव्वे और अंग्रेसी शराब बरामद की है। पुलिस ने ढाबां संचालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र स्थित होटल व ढाबों पर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसने की जाने की सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम ने लगातार मिल रही सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बीती देर शाम को क्षेत्र में होटल व ढाबों पर छापेमारी की गयी। पुलिस टीम ने पीएसी गेट के समीप स्थित देवभूमि रसोई ढाबे में संचालक ग्राहकों को शराब परोसते हुए पाया गया। पुलिस टीम ने ढाबे से 04 डिस्पोजल गिलास, 02 खाली पव्वे और 04 पव्वे अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू मार्का बरामद की।
पुलिस ने ढाबा संचालक प्रेम सिंह गुसाईं पुत्र गब्बर सिंह गुसाईं निवासी ग्राम सोपखाल थाना धुमाकोट जिला पौडी गढ़वाल को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको आज मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस की होटल व ढाबों पर अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ अपना अभियान लगातार जारी रखेगा।
