■अस्पताल में भर्ती मरीजों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी
■पेयजल की शिकायत पर प्रबंधन जागा, आपूर्ति को दुरूस्त करने में जुटा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल मे पिछले करीब एक सप्ताह से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल में पेय जल की समस्या हाल की नहीं बल्कि पिछले कई वर्षो से लगातार चली आ रही है। इस बीच कितने सीएमएस और पीएमएस बदलते रहे, लेकिन किसी ने भी अस्पताल की पेयजल की समस्या का समाधान कराने में अपनी रूचि नहीं दिखाई।
ऐसा नहीं की जिला अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति के पास बजट नहीं हैं, लेकिन भारी भरम बजट होने के बावजूद भी अस्पताल प्रबधंन ने मरीजों की मूलभूत समस्या का समाधान कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि जिला अस्पताल जनपद का सबसे बड़ा अस्पताल होने के साथ-साथ सरकार की ओर से भारी भरकम बजट प्रति वर्ष मिलता है। उसके बावजूद मरीजों को पेयजल जैसी जरूरी सुविधाए उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अस्पताल चिकित्साधिकारी ने भी माना हैं कि जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति लड़खड़ाई है। जिसको दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
विश्वविख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार के जनपद का सबसे बड़ा अस्पताल जिला अस्पताल हरिद्वार में पेयजल की आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से लड़खड़ाई हुई है। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को होने वाली परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है। जिससे मरीजों के तामीरदार दबी जुबान से अस्पताल की हालत पर बहुत कुछ बोलते देखे जा रहे हैं, लेकिन खुलकर कोई भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं दिखा रहा है। जिसका कारण उनके मरीज का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं यदि कुछ बोला तो उसका असर उनके मरीजों के उपचार पर पड़ सकता है।
इसलिए वह सब कुछ सहन कर चुप्पी साधे हुए है। जब इस सम्बंध में अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप से सम्पर्क कर जानकारी चाही, तो उन्होंने माना कि कुछ दिनों से अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। पेयजल की समस्या की जानकारी उनके संज्ञान में आने पर वह खुद प्लम्बर को लेकर पेयजल की आपूर्ति को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल की पेयजल व्यवस्था को जल्द दुरूस्त कर लिया जाएगा।