एक तस्कर पर यूपी और यूके में आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने गश्त के दौरान दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने कुल 07 किलो गांजा बरामद किया है। दबोचे गये एक तस्कर के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे तस्कर के अपराधिक इतिहास खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कलियर थाना एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 02 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर कलियर हरिद्वार बताया है। जिसके खिलाफ यूपी मुजफ्फरनगर और कलियर में विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दबोचे गये तस्कर की निशानदेही से उसके एक अन्य साथी रईस कॉलोनी से गिरफ्तार किया हैै। जिसके पास से पुलिस ने 05 किलो गांजा बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम इरशाद पुत्र इसाक निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर कलियर बताया है। पुलिस दूसरे तस्कर के अपराधिक इतिहास खंगालने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करों को दबोचने वाली टीम में कलियर एसओ दिलबर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक आमिर खान, उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, अलियास अली, जमशेद अली और सोनू चौधरी शामिल रहे।