
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र स्थित रहीश कॉलोनी के पास आम के बाग से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से अलग-अलग नाम से 40 इंजेक्शन बरामद किये है, इंजेक्शनों को नशेड़ियों को नशा करने के लिए बेचा जा रहा था। पुलिस ने नशा तस्कर की निशानदेही से उसके एक अन्य साथी को भी 850 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कलियर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत ने बताया कि कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रहीश कॉलोनी के पास आम के बाग में एक युवक नशे के इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थल पर छापा मारकर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने अलग-अलग नाम से 40 इंजेक्शन बरामद किये। तस्कर इंजेक्शनों को नशेडियों को बेच रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोनू पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसका साथी भी नशेडियों को इंजेक्शन का काम कर रहा है।
पुलिस टीम ने दबोचे गये तस्कर की निशानदेही हज हाउस की ओर सड़क किनारे शौचालय के पास से उसके साथी फैजान पुत्र मुशर्रत निवासी मुकरबपुर कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को 850 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।