
अनाधिकृत निर्माणों पर सील की कार्रवाई लगातार जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की-विकास प्राधिकरण की टीम का अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ सील करने की कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम मे प्राधिकरण टीम ने शुक्रवार को बहादराबाद के निकट सुमन नगर में एक निर्माणाधीन वेयर हाउस को सील कर दिया। उल्लेखनीय है कि आशीष चौहान द्वारा लगभग तीन हजार वर्ग फ़ीट में वेयर हाउस का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था, स्थल से श्रमिकों को निर्माण स्थल से हटाए जाने के सील की कार्यवाही की गई।
प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ता को पूर्व में निर्माण रोकने के लिए नोटिस व आदेश जारी किया था। लेकिन उसके बावजूद निर्माण कार्य रखा हुआ था। जिसको गम्भीरता से लेते हुए प्राधिकरण टीम ने सील की कार्यवाही की गयी। वहीं सुमन नगर के अलावा ग्राम सराय में करीब 35 बीघा में गुलज़ार और फरमान द्वारा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए प्राधिकरण टीम ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कड़ा रूख अपनाते हुए सील की कार्यवाही की गयी। प्राधिकारण ने अवैध निर्माणकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि सिील को क्षतिग्रस्त कर अवैध निर्माण कार्य नहीं करेगा, वरना कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।