
■चौकी में तैनात उपनिरीक्षक मौके का फायदा उठाकर हुआ फरार
■टीम आरोपी पीआरडी जवान को साथ लेकर देहरादून हुई रवाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। विजिलेंस देहरादून टीम ने बहादराबाद थाने क्षेत्र की शांतरशाह चौकी में तैनात पीआडी जवान को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, जबकि चौकी में तैनात दरोगा मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। विजिलेंस टीम आरोपी पीआरडी जवान को अपने साथ देहरादून लेकर रवाना हो गई। बहादराबाद थाना एसओ नरेश राठौड़ ने मामले की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस के टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 पर एक शिकायतकर्त्ता ने शिकायत की थी कि उसके गाँव की रहने वाली महिला द्वारा 2 सितम्बर को थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार में उसके व 13 अन्य लोगो के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना शांतरशाह चौकी में तैनात एक उपनिरीक्षक मामले की विवेचना कर रहे है। आरोप हैं कि दरोगा द्वारा मुकदमें में जेल भेजने का डर दिखाकर बार-बार सेवा करने के नाम पर पैसो की डिमांड की जा रही थी। आरोप हैं कि विवेचक कुछ समय पूर्व जरूरी खर्च बताकर 20,000 रूपये ले चुके है। इतना ही नहीं फिर से वह मुकदमा ख़त्म करने की नाम में 30-40 हजार रुपये की डिमांड की जा रही है। लेकिन वह पैसा नहीं देना चाहता, बल्कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराना चाहता हैं।
बताया जा रहा हैं कि शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए विजिलेंस टीम ने गोपनीय जाँच की गयी, तो प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। बताया जा रहा हैं कि 10 जनवरी को उपनिरीक्षक द्वारा शिकायतकर्ता को चौकी में वार्ता करने के लिए बुलाया गया। जिसकी जानकारी शिकायतकर्त्ता द्वारा विजिलेंस टीम को दी गई। आरोप हैं कि चौकी में वार्ता के दौरान दरोगा ने शिकायतकर्त्ता को पीआरडी जवान सुरेन्द्र कुमार को 30 हजार रूपये देने के बोला, तभी पीआरडी जवान को पैसे लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। आरोप हैं कि इसी दौरान दरोगा मौके का फायदा उठाकर बचकर निकलने मे कामयाब रहा। विलिलेंस टीम पीआरडी जवान सुरेन्द्र कुमार को अपने साथ देहरादून ले गई। बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़ ने मामले की पुष्टि की है।