
■हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल बाल्टी बरामद
■अंडे की ठेली लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई थी हत्या
■फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अंडे की ठेली लगाने को लेकर हुए विवाद में आकाश के सिर पर बाल्टी से ताबड़तोड वार कर मौत के घाट उतारने वाले मुख्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथ फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल बाल्टी बरामद की हैं। पुलिस ने हत्यारोपी को मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रूड़की एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि अंडे की ठेली लगाने को लेकर हुए विवाद को लेकर आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामी नाथ निवासी अम्बर तालाब रूडकी हरिद्वार की बाल्टी से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया था। पीडित पिता की ओर से अभिषेक समेत अन्य उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। हत्यारोपियों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए अभिषेक के साथ अन्य आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने हत्यारोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी करते हुए तलाश में जुट गयी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने हत्या के मुख्यारोपी अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंदु खड़क, भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाल्टी बरामद कर ली।
एसएसआई ने बताया कि हत्यारोपी अभिषेक ने आकाश की हत्या को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम पते की जानकारी दी है। पुलिस ने हत्या मुख्यारोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताते चले की आकाश की हत्या का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। जिसको लेकर लोगों ने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के कमेंट से पुलिस प्रशासन पर हत्या के खुलासे के लिए काफी दबाब बना हुआ था। हत्या का मुख्यारोपी की गिरफ्तारी होने पर थोड़ी राहत महसूस की हैं, लेकिन हत्या में शामिल अन्य फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार ताबडतोड़ सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।