
पुराना रानीपुर मोड पर चैकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता
चोरी की बाइक और आरोपियों को हरियाणा पुलिस के किये हवाले
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सीपीयू ने मंगलवार की शाम को पुराना रानीपुर मोड़ पर चैकिंग के दौरान हरियाणा से चोरी की गई बाइक के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। सीपीयू ने दोनों आरोपियों को मायापुर चौकी पुलिस के सुपूर्द कर दिया। सीपीयू के मुताबिक आरोपियों ने बाइक को दो दिन पूर्व हरियाणा से चोरी की गई थी। बाइक चोरी के सम्बंध में थाना राजेन्द्र पार्क गुरूग्राम हरियाणा में मुकदमा दर्ज है। सीपीयू ने मामले की जानकारी सम्बंधित थाना पुलिस को दी गयी। जिसपर सम्बंधित थाना पुलिस हरिद्वार पहुंची और दोनों आरोपियों को बाइक समेत अपने साथ ले गयी।
सीपीयू उपनिरीक्षक सोहन सिंह रावत ने बताया कि बीती शाम को वह अपने सहयोगी सीपीयू आरक्षी कृष्ण कुमार के साथ पुराने रानीपुर मोड़ पर चैकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध देखे गये। जिनको रोककर उनसे बाइक के कागजात के सम्बंध में जानकारी मांगी। लेकिन बाइक सवार दोनों बाइक के कोई भी कागजात नहीं दिखा सके और ना ही कोई संतोषजनक जबाब ही दे सके। जिनपर शक होने पर सीपीयू ने चालान मशीन के माध्यम से बाइक स्वामी की जानकारी निकाल कर बाइक स्वामी के मोबाइल पर सम्पर्क साध कर जानकारी ली गयी।
उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी ने जानकारी दी कि उसकी बाइक 07 जनवरी 24 को अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिसके सम्बंध में उसकी ओर से थाना राजेन्द्र पार्क गुरूग्राम हरियाणा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीपीयू ने चोरी की बाइक समेत दोनों आरोपियों को मायापुर चौकी पुलिस के सुपूर्द करते हुए सम्बंधित थाना पुलिस से सम्पर्क कर चोरी की बाइक बरामद कर लिए जानेे के सम्बंध में जानकारी दी गयी। सीपीयू द्वारा दी गई जानकारी पर हरियाणा पुलिस हरिद्वार पहुंची और बाइक समेत दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर वापस लौट गयी।