
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में लगातार विभिन्न संस्थाओं व आम नागरिकों द्वारा जनहित में चाईनीज मांझे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की जाती रही हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा जनहित मुद्दे को लेकर गम्भीर नही होने के कारण अब हरिद्वार नागरिक मंच ने चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए शीघ्र एक पीआईएल दाखिल करने का निर्णय लिया है।
हरिद्वार नागरिक मंच का आरोप हैं कि प्रशासन को कई बार कि चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर ज्ञापन भी विभिन्न संगठनों द्वारा समय समय पर दिये गये, लेकिन उसके बावजूद पंचपुरी में चाईनीज मांझे की बिक्री लगातार जारी है, इसके चलते कई दुर्घटनाऐं हो रही हैं। आज भी चाईनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक का गला कटने के कारण उसे लगभग 20 टांके आये हैं।
चाईनीज मांझे से केवल इंसान ही नही बल्कि पशु पक्षी भी लगातार शिकार हो रहे हैं। इसलिए चाईनीज मांझे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की जायेगी।