
टीम ने दो जेसीबी, एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह ने अवैध खनन के खिलाफ शुक्रवार की तड़के 6 से 7 बजे की बीच बिशनपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई। प्रशासन द्वारा छापेमार कार्यवाही से अवैध खनन कर रहे लोगो में भगदड़ मच गई।


जिसमंे कुछ लोग कोहरे का फायदा उठा कर भाग निकलने मे कामयाब रहे। लेकिन प्रशासनिक टीम ने मौके पर दो जेसीबी, एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया। प्रशासनिक टीम ने बरामद किये गये वाहनों के खिलाफ सीज की कार्याही की गयी। जिलाधिकारी ने अधिनस्थों को निर्देशित किया हैं कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। अवैध खनन के खिलाफ छापेमार कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी व खनन विभाग से विवेक शामिल रहे।