
■ठंड से ठिठुरते बेसहारा व गरीबों को विभिन्न स्थानों पर किये कम्बल वितरित
■डीएम व एसएसपी ने लोगों से ली आलाव जलने के सम्बंध में जानकारी
■दोनों अधिकारियों ने कई स्थानों पर आलाव की व्यवस्था को परखा
■डीएम ने दिये कई स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गंगा किनारे पुल के नीेचे सोने वाले गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए जहां प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। वहीं जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीती रात कड़ाके की सर्दी के बीच सड़कों पर उतर कर हरकी पौड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों में पहुंचकर ठण्ड में ठिठरते हुए गरीब, बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए उनको कम्बल वितरित किये। डीएम और एसएसपी ने बेसहारा व गरीब लोगों से अलाव जलने के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनसे सहानुभूति जताई।


बताते चले कि तीर्थनगरी पिछले कुछ दिनों से धुंध भरी कड़ाके की सर्दी से गुजर रही है। विश्वविख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार में देश-विदेश से यात्रियों आगमन बना हुआ है। तीर्थनगरी में यात्रियों व बेसहारा और गरीब लोगों को ठिठुरती धुंध भरी कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों व चौक पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशासन द्वारा आलाव जलाकर लोगों को धुंध भरी कड़ाके की सर्दी से लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन केवल अलाव जलाने तक की सीमित नजर नहीं आ रहा है। तीर्थनगरी में बेसहारा व गरीब लोगों को ठिठुरती ठंड से राहत दिलाने के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल बीती रात अपने लाव लश्कर के साथ सड़कों पर उतर पड़े।

डीएम और एसएसपी ने धुंध भरी कड़ाके की ठंड के बीच हरकी पौड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर ठंड से अपने को बचाने के प्रयास कर रहे बेसहारा व गरीब लोगों को कम्बल वितरित किये। कुछ सोते हुए बेसहारा व गरीबों के ऊपर कम्बल से ठकते रहे, जिसका अभास होते हुए सोते हुए बेसहारा व गरीब लोग जाग गये। जिन्हांेने अचानक अपने सामने भारी पुलिस बल के बीच अधिकारियों को कम्बल वितरित करता देख भावुक हो गये। जिन्होंने डीएम व एसएसपी से अंजान दोनों अधिकारियों का हाथ जोड़कर आभार जताया। डीएम व एसएसपी ने बेसहारा व गरीब लोगों से आलाव जलने के सम्बंध में भी जानकारी ली।

डीएम ने अधिनस्थों को कई अन्य स्थानों पर जहां पर आलाव की व्यवस्था नहीं थी, वहां पर आलाव जलाने के निर्देश दिये। साथ ही बेसहारा व गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए हर सम्भव ध्यान रखने तथा खुले में रहने वाले लोगों को शीघ्र रैन बसेरों में भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी सुश्री जूही मनराल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।