सील क्षतिग्रस्त करने पर होगी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का आज भी अनाधिकृत निर्माण कार्यों के विरुद्ध सील की कार्यवाही का सिलसिला जारी रहा। एचआरडीए द्वारा सील की कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की टीम ने अनिल खुराना, प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा स्वीकृति के विरुद्ध कराये जा रहे निर्माण को सील कर दिया।
सील अभियान के अंतर्गत रानीपुर मोड़ बीकानेर के सामने हरिद्वार में एक अन्य निर्माण फन एंड फ़ूड रेस्ट्रोरेन्ट के बगल में स्वीकृति के विरुद्ध किये जा रहे निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन को भी सील कर दिया गया है। अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी गयी कि यदि सील को क्षतिग्रस्त किया तो उसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
