
फिजियोथैरेपी यूनिट ने मंगलवार से किया काम करना शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेला अस्पताल से फिजियोथैरेपी यूनिट जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दी गयी है। फिजियोथैरेपी यूनिट ने जिला अस्पताल हरिद्वार में मंगलवार से काम करना शुरू कर दिया है। फिजियोथैरेपी की यूनिट अभी तक मेला अस्पताल में संचालित हो रही थी। लेकिन अब यूनिट के जिला अस्पताल में शुरू होने पर मरीजों को अब मेला अस्पताल का रूख नहीं करना पड़ेगा।
जिला अस्पताल प्रभारी पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के मरीजों को फिजियोथैरेपी के लिए मेला अस्पताल भेजा जाता था। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फिजियोथैरेपिस्ट की आवश्कता पड़ने पर उनको यहां पर बुलाना पड़ता था। जिससे मेला अस्पताल में संचालित हो रही फिजियोथैरेपी यूनिट की व्यवस्था भी प्रभावित होती थी। जिला अस्पताल में मरीजों की परेशानी को देखते हुए फिजियोथैरेपी यूनिट का स्थानांतरण जिला अस्पताल में कर दिया गया है। जिसका लाभ जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को जरूर मिलेगा।
जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि जिला अस्पताल की फिजियोथैरेपी यूनिट अभी तक यहां पर स्थान ना होेने की वजह से मेला अस्पताल में संचालित की जा रही थी। लेकिन अब फिलियोथैरेपी यूनिट के लिए जिला अस्पताल में ही स्थान उपलब्ध कराया गया है। जहां पर मंगलवार से फिजियोथैरेपी यूनिट ने अपना नाम सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया है। मरीजों को अब जिला अस्पताल से फिजियोथैरेपी के लिए मेला अस्पताल का रूख नहीं करना पड़ेगा।