
मृतक देहरादून में था तैनात, महिला मित्र भी सीपीयू में हैं तैनात
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रेमिका की सगाई होने से क्षुब्ध सिपाही ने घर में छत की कुंडी से लटकर जान दे दी। बताया जा रहा हैं कि मृतक सिपाही साइबर थाना देहरादून में तैनात था। जबकि महिला मित्र भी सीपीयू में तैनात है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रूड़की स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी है।
रूड़की पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बीएसएम तिराहे के पास स्थित एक मकान की छत की कुंडी से लटक कर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुंडी से लटके शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान साइबर थाना देहरादून में तैनात मुख्य आरक्षी नरेश चंद के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रारम्भिक जांच के दौरान मालूम हुआ कि मृतक मुख्य आरक्षी का सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक महिला मित्र की सगाई तय होने की जानकारी मिलने पर मुख्य आरक्षी महिला मित्र से मिलने के लिए उसके बीएसएम तिराहे के पास स्थित किराये के मकान पर पहुंचा था। जहां पर महिला मित्र के ना मिलने और उसकी सगाई हो जाने की जानकारी मिलने से उसने क्षुब्ध होकर मकान की कुंडी से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को रूड़की के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचित कर दिया है।