
ई-रिक्शा चलाते हुए करता था नशीले इंजेक्शन की तस्करी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ई-रिक्शा से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते रूडकी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 600 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने नशीले इंजेक्शन खरीदने वाले से लेकर अपनी सप्लाई करने तक की राज उगले है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने नशा तस्कर को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रूड़की प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस ने सूचना पर बादशाह होटल के पास से एक ई-रिक्शा चालक को 600 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोनू चोपड़ा पुत्र स्व. नकली राम चोपड़ा निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रूड़की बताते हुए खुलासा किया कि वह नशीले इंजेक्शन अयान निवासी नगला इमरती से खरीद कर लाया हैं और नशीले इंजेक्शन को क्षेत्र में लोगों को बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।