
मारपीट की घटना में चार गम्भीर घायल, एक की मौत
पुलिस मारपीट की घटना में किसी की मौत से कर रही इंकार
पुलिस के मुताबिक युवक ने किया घरेलु कलह के चलते सुसाइड
मारपीट की घटना की अभी तक पीडित ने नहीं की शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लक्सर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंढा कार्यक्रम में गांव के कुछ लड़कों ने डीजे पर अपनी पंसद के गाने की फरमाइश करते हुए जमकर हंगामा कर मारपीट की गई। जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गयी। आरोप हैं कि घटना में एक युवक की मौत हो गई, जब चार लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि मृतक युवक का शव रेलवे ट्रेक के पास मिला है। पुलिस मारपीट की घटना को तो स्वीकार कर रही हैं, लेकिन किसी की मौत की बात से इंकार कर रही है।
लक्सर कोतवाल का कहना हैं कि जिस युवक की मारपीट की घटना में मौत प्रचारित की जा रही है। उसने परिवारिक कलह के चलते नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है। जिसको कुछ लोग मारपीट की घटना से जोड़ रहे है। मारपीट की घटना के सम्बंध में पीडित की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर थाना क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव में अनुज सैनी पुत्र सरजीत सैनी के बेटे की शादी का 20 मई को मंढा कार्यक्रम था। परिवार ने खुशी के माहौल में नाचने गाने के लिए रात को डीजे भी मंगवाया गया था। बताया जा रहा हैं कि मंढा कार्यक्रम में अनुज सैनी के रिश्तेदार भी आये हुए थे। ग्रामीण राजेश कुमार का आरोप हैं कि गांव के ही 4-5 गुर्जर के लड़के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गुर्जर गाने की फरमाइश की। जिसपर मौजूद बुजुर्गो ने लड़कों से कहा कि पहले भगवान की आरती बजने दो, जिसके बाद उनकी फरमाइश पूरी की जाएगी।
आरोप हैं कि लड़के नहीं माने और अपनी फरमाइश पर अड़ गये। इसी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया। इस विवाद ने मारपीट का रंग ले लिया। घटना से खुशी के माहौल में भंग पड़ गया और अफरा-तफरी मच गयी। राजेश कुमार का आरोप है कि लड़कों ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। लड़कों ने जो भी सामने आया उसके साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट की घटना में मंढा कार्यक्रम में शामिल होने आये रिश्तेदारों में आनंद पुत्र राजकुमार निवासी देवबंद, अरुण पुत्र विजय सिंह निवासी देवबंद, सोनू पुत्र सुरेशपाल निवासी गुमारसी सहारनपुर, सोनू पुत्र धर्मवीर निवासी मुस्तफाबाद मुजफ्फरनगर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। आरोप हैं कि हंगामा करते हुए मारपीट करने वाले लड़के सागर सैनी पुत्र मुकेश कुमार उम्र 19 वर्ष को अपने साथ रेलवे लाइन के पास ले गये और जहां उसके साथ मारपीट कर गम्भीर घायल हालत में छोड़ कर फरार हो गये। जिसमें सागर सैनी की मौत हो गयी।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि डीजे को लेकर मंढा कार्यक्रम में झगड़ा तो हुआ था। जिसमें कई लोग घायल हो जाने की सूचना है। लेकिन झगड़े में किसी की मौत नहीं हुई है। कुछ लोग रेलवे लाइन के पास मृत मिले सागर सैनी की मारपीट के दौरान मौत हो जाने की बात प्रचारित कर रहे है, लेकिन ऐसा नहीं हैं। सागर सैनी ने घरेलु कलह के चलते नाराज होकर ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड किया है। मंढा कार्यक्रम में हुए झगड़े से सागर सैनी की मौत का कोई सम्बंध नहीं है। झगड़े मामले में पीडित परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करेगी।