
स्कूटी, जेवरात, मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, नगदी बरामद
वारदात में बहादराबाद व सिडकुल में एक-एक चोरी भी शामिल
एक आरोपी पर यूपी में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने न्यू शिवालिकनगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी हुई स्कूटी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, हजारों की नगदी आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बहादराबाद व सिडकुल क्षेत्र में हुई दो ओर चोरी की वारदात को अंजाम देना भी कबूला है। आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। एक आरोपी पर यूपी के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी के अपराधिक इतिहास को टटोला जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि देवेन्द्र कुमार सक्सेना पुत्र चन्द्र गोपाल सक्सेना निवासी नारायणी वाटिका न्यू शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने 29 अप्रैल 23 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 28 अप्रैल को वह परिवार के साथ परिवारिक शादी में शामिल होने के लिए बरेली गया था। 29 अप्रैल को पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ हैं और उनके घर में चोरी हो गयी है। सूचना पर वह वापस हरिद्वार लौटे। जब घर में चैक किया तो मालूम हुआ कि बरामदे में खड़ी स्कूटी, घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, हजारों की नगदी गायब है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने चोरो तक पहुंचने के लिए करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरो की शिनाख्त के प्रयास किये गये। पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरों से चोरों के अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने चोरों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर चोरी की वारदात में शामिल दो लोगों को दबोच लिया।
कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बैदाखेडा, थाना हैदराबाद, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल और पंकज सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सेमर चौराहा, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश, हाल निवासी बी ब्लॉक नरेला थाना एनआईए दिल्ली बताते हुए तीन चोरियों की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से रानीपुर क्षेत्र से चोरी हुआ माल स्कूटी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, सात हजार की नगदी आदि बरामद किये।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बहादराबाद और सिडकुल क्षेत्र में एक-एक चोरी की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। जिन घटनाओं के सम्बंध में दोनों थानों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम ने जब आरोपियों का अपराधिक इतिहास को टटोला तो मालूम हुआ कि एक आरोपी अशोक शर्मा के खिलाफ यूपी मेें विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी के अपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।