
जबाबी कार्रवाई में दो के पैर में लगी गोली
एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी देहात मौके पर पहुंचे
घायलों को उपचार के लिए रूड़की हॉस्पिटल भेजा
दबोचे गये गौ-तस्करों में एक हिस्ट्रीशीटर व दूसरा गैंगस्टर
दो मौके से हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी
दो तमंचे, दो बाइक, 11 जिंदा गौवश, गौकशी के औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस और गौ-तस्करो के बीच एक बार फिर मुठभेड़ ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर मेें गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए रूड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि उनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से 315 बोर के दो तमंचे, तीन खोखे और जिंदा कारतूस, 11 जिंदा गौवशं, गौकशी के औजार, दो बाइके बरामद की है। दबोचे गये गौ-तस्करों में एक हिस्ट्रीशीटर व दूसरा गैंगस्टर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम फरार दो गौ-तस्करों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली कि बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत सावनशेर गांव के पास जंगल में गौकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम और सीआईयू रूड़की की सयुंक्त टीम मौके पर पहुंची, इसी दौरान गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। जबाबी फॉयरिंग में एक गौ-तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रूड़की की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गौ-तस्करों से मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वह स्वयं, एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ रूड़की पल्लवी त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि फरार गौ-तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने जंगलों में काम्बिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम का सामना एक गौ-तस्कर से हो गया। जिन्होंने पुलिस टीम पर फॉयर कर दिया। पुलिस टीम ने जबाबी कार्रवाई की गयी, जिसपर दूसरा गौ-तस्कर के भी पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। दूसरे घायल को भी उपचार के लिए रूड़की सिविल हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस टीम फरार दो गौ-तस्करों की तलाश में जुट गयी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने गौ-तस्करों से 315 बोर के दो तमंचे, तीन खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस, गौकशी में इस्तेमाल औजार, दो बाइके और 11 गौवशं जिंदा बरामद किये। पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों ने अपना नाम रिहान पुत्र कबीर कुरैशी निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार और आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र शमीम निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर बताते हुए फरार साथियों के नाम मोहम्मद शामी पुत्र सलीम निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर हरिद्वार और अली नवाज पुत्र हैदर निवासी शावनशेर थाना बुग्गावाला हरिद्वार बताया है।

कप्तान ने बताया कि गौ-तस्कारों का अपराधिक इतिहास खंगाला गया। जिसमें दबोचे गये गौ-तस्कर रिहान कुरैशी एक हिस्ट्रीशीटर हैं जिसपर 06 गौकशी समेत 08 मुकदमें भगवानपुर में दर्ज है। जबकि दूसरे दबोचे गये गौ-तस्कर आस मोहम्मद उर्फ आश गैंगस्टर हैं जिसके खिलाफ 04 गौकशी गागलहेड़ी सहारनपुर समेत भगवानपुर में गौकशी में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं फरार गौ-तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस टीम उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने जुटी है। बताते चले कि दो दिन पूर्व बहादराबाद थाना क्षेत्र में भी पुलिस और गौ-तस्करों से मुठभेड़ के दौरान दो गौ-तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन एक फरार है।
मुठभेड़ के दौरान गौ-तस्करों को दबोचने वाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम में बुग्गावाला थाना प्रभारी अनिल चौहान, उपनिरीक्षक समीप पांडे, कांस्टेबल कुलवीर, मोहित, विक्रम, हरिओम, रमेश राणा, चमन सिंह , सीआईयू रूड़की प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, हेण्ड कांस्टेबल सुरेश रमोला, अशोक, कांस्टेबल कपिल, महिपाल, राहुल नेगी, रविन्द्र खत्री, भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण समेत टीम शामिल रही।