
संस्रति कांत शहर में दूसरे स्थान पर रही, बधाई देने वालो का ताता
हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
संस्रति कांत का सपना स्टार्टअप खड़ा करना, करेगी प्रबंधक की पढाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत की बेटी संस्रति कांत ने डीपीएस रानीपुर में हाईस्कूल के नतीजों में शहर में दूसरा स्थान हासिल किया है। संस्रति कांत का सपना स्टार्टअप खड़ा करना है। इसके लिए वह प्रबंधन की पढ़ाई करेगी। डॉ. शशिकांत की बेटी के शहर में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर संस्रति कांत व परिवार को इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी के लोगों, रिश्तेदारों, जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ का बधाई देने का ताता लग गया है।
डॉ. शशिकांत का परिवार बेटी के शहर में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर काफी खुश है। संस्रति कांत की माता प्रीति कांत गृहणि हैं। संस्रति कांत डीपीएस रानीपुर में कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किए हैं। उनके पिता डॉ. शशिकांत ने बताया कि संस्रति रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई करती हैं। जिससे वह इतने नंबर लाने में कामयाब हो सकी हैं। संस्रति कांत कक्षा 11 में डीपीएस में ही कॉमर्स में प्रवेश लेंगी। इसके बाद वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट में शिक्षा प्राप्त करेंगी। क्योंकि, उनका लक्ष्य स्वयं का रोजगार खड़ा करना है। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन प्रशस्ति कांत भी डीपीएस से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं।
जिला अस्पताल के चिकित्सकों में बधाई देने वालों में पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी, डॉ संदीप टंडन निदेशक ग्रेड, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ चंदन मिश्रा, डॉ. रामप्रकाश, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. सब्रंत अरोड़ा, डॉ. निष्ठा गुलाठी, डॉ. सोनी समेत उषा, मनोरमा, अनुपमा शर्मा, हिमांशु जोशी, हिमानी खन्ना, श्यामली गुप्ता, आशा शुक्ला, राखी जीतवान, आरती, रुचिका चौहान, ऐंजिलिना, किरण, सोना, सिल्विया, अलका, धीरेन्द्र सिंह, आदर्श, अजीत, राहुल, लाल खान, नेहा, मिथलेश, कीर्ति, रूपा, माधुरी, दीपाली लखेडा, दिनेश धनोशी, आदेश, बद्री, मुकांशी, भुवन चंद्र पंत, महेश कुमार, दिनेश लखेडा, मुकेश, महावीर चौहान, प्रदीप मौर्य, विनोद तिवारी, धीरेन्द्र नेगी, एसपी चमोली, जगूड़ी, वर्णिक चौधरी, नवीन बिनजोला, अमित, हरीश सेमवाल, नितिन, भानु, राजेश पंत, राजन बडोनी, सीमा, सुखपाल सिंह सैनी,महेश कुमार, केएम जोशेफ, सुभाष गौतम आदि शामिल रहे।